कोटद्वार हत्याकांड: सीसीटीवी कैमरे में गोली मारते हुए कैद हुआ शूटर - उत्तराखंड पुलिस न्यूज
कोटद्वार में मंगलवार दोपहर को सिटी केबल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मालमे को 24 घंटे बीत चुके है, लेकिन पुलिस अभीतक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. हालांकि, पुलिस को इस घटना से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज जरुर मिला है. जिसमें एक युवक गोली मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन तस्वीर धुंधली होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इस घटना के बाद से ही शहर में दहशत का माहौल है.