400 सालों का इतिहास समेटे हुए कुमाऊं की खड़ी होली
यूं तो पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाता है, लेकिन कुमाऊं की खड़ी होली का अपना अलग ही रंग है. गौरवशाली इतिहास समेटे पहाड़ की होली का ऐसा रंग कुमाऊं में ही देखा जाता है. ढोल और रागों पर झूमने के साथ इस होली में गौरवशाली इतिहास का वर्णन होता है. होल्यार भी इसके रंग में रंग जाते हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों में रीति रिवाज परंपराओं में बदलाव आए हैं इसके बावजूद भी कुमाऊं की होली नजीर बनी हुई है.