उत्तराखंड चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने फूंका बिगुल, 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान की शुरुआत - उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून से 70 विधानसभाओं के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया. मनीष सिसोदिया का कहना है कि अब उत्तराखंड में भी केजरीवाल विकास मॉडल दिखेगा.