चमोली आपदा: अपनों का शव नहीं मिला तो पुतले जलाकर किया अंतिम संस्कार - chamoli disaster latest news
7 फरवरी 2021 को चमोली में आए जल प्रलय के बाद अभी भी 150 से ज्यादा लोग लापता है. हालांकि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन वक्त गुजरने के साथ परिजनों की उम्मीद टूट रही है, क्योंकि अभीतक इस आपदा में 50 से ज्यादा शव बरामद हो चुके हैं. कई परिवारों ने तो अपने लापता अपनों को मृत मानकर उनके पुतलों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.