आर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार, राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु - अल्मोड़ा न्यूज
उत्तराखंड की उड़नपरी के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय एथलीट गरिमा जोशी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं. हालात यह है कि कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण उनका मकान नीलाम होने को है. इस आर्थिक बोझ से परेशान होकर एथलीट जोशी के पिता ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत ने एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन जोशी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. पढ़िए एक नामी एथलीट के पिता का दर्द.