उत्तराखंडः हरक सिंह रावत से जुड़ा है ये अनोखा मिथक, क्या इस बार टूटेगा? - Political career of Harak Singh
उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों सीबीआई के मुकदमे में नाम आने को लेकर चर्चाओं में है. ऐसे भी एक बार फिर हरक सिंह रावत से जुड़े उस मिथक पर बहस तेज हो गई है, जो उनके मंत्री पद से जुड़ा हुआ है. जानिए हरक सिंह रावत का मंत्री पद से जुड़ा ये अनोखा मिथक.