राज्य में बढ़ रही मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं, क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े
उत्तराखंड वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर लगातार वाहवाही लूटता रहा है. राज्य में साल दर साल बाघों, गुलदार और हाथियों की संख्या बढ़ती रही है. जिस वजह से प्रदेश में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है. वन महकमे के आंकड़े यह बताते हैं कि कैसे सैकड़ों वन्यजीव और इंसान एक दूसरे के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.