राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार - बिंदाल क्षेत्र नशे का कारोबार
राजधानी देहरादून में नशा तस्कर पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं. आलम यह है कि हर बैठक और सार्वजनिक प्लेटफार्म पर नशे के खिलाफ मुहिम चलाने का ढिंढोरा पीटने के बावजूद जमीनी स्थिति पूरी तरह से जुदा है. शहर के बीचों बीच बिंदाल बस्तियों के आसपास लंबे समय से नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित होती नजर आ रही है.