गजबः पहाड़ का सीना काट खड़े कर रहे मल्टी कॉम्प्लेक्स - डीएम नैनीताल विनोद कुमार सुमन
नेता और जिला प्रशासन बिल्डरों और भू-माफिया पर किस कदर मेहरबान है, इसकी बानगी हल्द्वानी के रानीबाग क्षेत्र में देखने को मिल सकती है. भू-माफिया यहां वन पंचायत की भूमि पर दर्जनों पेड़ काट दिए और अब इस पर मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं. जिला प्रशासन बिल्डरों और भू-माफिया पर मेहरबान