AIIMS घोटालों की पोल खोलने वाले IFS संजीव चतुर्वेदी बोले- किसी से न डरें अफसर - आईएफएस संजीव चतुर्वेदी का खुलासा
उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन अनुसंधान केंद्र में तैनात आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को आखिरकार कौन नहीं जानता? आईएफएस संजीव चतुर्वेदी एक ऐसा नाम हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि कोई भी सरकार यह नहीं चाहती कि उनकी पोस्टिंग उनके राज्य में हो. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी जिससे न केवल बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों बल्कि सरकार में शामिल नेताओं की भी नींद उड़ गई.