बदरीनाथ में सेना कैंप के ठीक सामने हिमखंड टूटा - उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाई
गुरुवार को बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है. चमोली जिले के सीमांत गांव माणा के पास गदेरे और बदरीनाथ में सेना कैंप के ठीक सामने हिमखंड टूटकर पानी के साथ नीचे आ गया. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. गदेरे और नाले में पानी के साथ भारी मात्रा में बर्फ भी पिघल कर आ रही थी, जिससे अलकनंदा का जलस्तर भी बढ़ गया. हालांकि दोपहर बार जल स्तर सामान्य हो गया था. माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि हिमखंड टूटने से गदेरे का पानी भी दूधिया रंग का हो गया था. बसुधारा के समीप भी हिमखंड टूटता दिखाई दिया.
Last Updated : Jun 16, 2021, 2:40 PM IST