कुदरत का करिश्मा: बर्फीले पहाड़ों के बीच से निकल रहा गर्म पानी, लोग उबाल रहे अंडे - उत्तराखंड न्यूज
इस समय चमोली जिला पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. यहां हर तरह बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. नदी और नाले पूरी तरह जम चुके हैं, लेकिन इन्हीं सब के बीच जोशीमठ में कुदरत का एक शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर कुछ और, जहां ठंड के कारण नदियां जम चुकी हैं वहां जमीन के नीचे से खोलता हुआ पानी निकल रहा है. जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं. यह जगह इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.