पिथौरागढ़ की दारमा और व्यास घाटी में भारी बर्फबारी, देखें नजारा - व्यास घाटी में भारी बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले जनपदों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिथौरागढ़ जनपद में चाइना बॉर्डर के करीब गुंजी में 2 फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बर्फबारी होने से बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.