केदारनाथ धाम में तीन फीट तक हुई ताजा बर्फबारी
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी तीन फीट तक हुई है. पिछले सप्ताह केदारनाथ मंदिर परिसर से पूरी बर्फ साफ हो गई थी, लेकिन इस सप्ताह अब मंदिर बर्फ से तीन फीट तक ढक गया है. केदारनाथ धाम को जाने वाला 18 किमी पैदल मार्ग भी पूरी तरह बर्फ से ढका है और मार्ग पर जगह-जगह ग्लेशियर बने हुये हैं. वहीं, कल शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी है. तिथि घोषित होने के बाद यात्रा तैयारियां समय पर पूर्ण करने के लिये कम ही समय प्रशासन के पास बचेगा. ऐसे में दोबारा मौसम खराब होता है तो चुनौतियां अत्यधिक बढ़ जायेंगी.
Last Updated : Mar 16, 2021, 4:32 PM IST