मसूरी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि - Uttarakhand Weather
पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. शहर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई है. पूरे दिन धूप खिलने के बाद शाम होते-होते मसूरी में बादल घिर आए और झमाझम बरसने लगे. ओलावृष्टि होने से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में पर्यटकों और होटल व्यवसायियों के जहां चेहरे खिल गए हैं, तो वहीं स्थानीय लोगों परेशानी बढ़ गई हैं.