VIDEO: हरीश रावत का 'खिलाड़ी' अवतार, वॉलीबॉल में आजमाए हाथ - Harish Rawat played volleyball in Haldwani
हमेशा अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां में रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत एक बार पर मीडिया की सुर्खियों में हैं. इस बार हरीश रावत के वॉलीबॉल खेलने के शौक ने हरीश रावत को मीडिया की सुर्खियां बनी दी है. हल्द्वानी के प्रतापपुर गौलापार में हरीश रावत ने युवाओं के साथ वॉलीबॉल खेला है. हरीश रावत का वॉलीबॉल खेलने के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, हरीश रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट में भी वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि गौलापार में नौजवानों के साथ वॉलीबॉल का आनंद लिया, अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.