कांवड़ यात्रा रद्द होने से व्यापारियों की टूटी आस, करोड़ों के नुकसान का अनुमान - कांवड़ यात्रा स्थगित
कोरोना संकट के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी. इससे हरिद्वार के व्यापारियों को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि इससे पहले तीन महीने से जारी लॉकडाउन के चलते सभी होटल और सार्वजनिक गतिविधियां बंद थी. अब कांवड़ यात्रा के न होने के ऐलान के साथ ही व्यापारियों को करोड़ों के नुकसान का अनुमान है.