पुराने हादसों को सबक लेगा कुंभ प्रशासन? - पुराने हादसों से सबक ले रहा कुंभ प्रशासन
धर्मनगरी में अगले साल (2021) आयोजित होने वाले कुंभ में प्रशासन उन सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहा है जो मेले में सिरदर्द बन सकते हैं. शासन-प्रशासन पुराने हादसों से सबक लेते हुए नई योजनाएं तैयार कर रहा है. हरिद्वार कुंभ में पुराने हादसों की पुर्नावृति न हो इसके लिए कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत पुराने हादसों से जुड़ी सरकारी फाइलों को रोज अध्ययन कर रहे है, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन काल से जुड़ी हुई भी कई फाइलें भी हैं.