उत्तराखंड संस्कृति की पहचान घराट - उत्तराखंड की खबर
आधुनिकता की इस दौर में जहां हर जगह बिजली से चलने वाले चक्कियों में गेंहू, मंडुवा और मक्के को लोग पिसवा रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून के माल देवता क्षेत्र में आज भी अंग्रेजों के जमाने का घराट संचालित है. जो कि उत्तराखंड की संस्कृति की एक पारंपरिक पहचान हैं.