बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, आप भी घर बैठे करें दर्शन - gate of badrinath opened
ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान और विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. शंकराचार्य जी की पावन गद्दी और मुख्य पुजारी रावल गुरुवार शाम को बदरीनाथ धाम पहुंच गए थे. मंदिर को सुगंधित फूलों से श्रृंगारित किया गया. कपाट खुलने के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी मौजूद रहे. इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे.