सूर्य ग्रहण के बाद हुई गंगा आरती, हर-हर गंगे के जयकारे से गूंज उठा हरकी पैड़ी - हर-हर गंगे के जयकारे गूंज उठा हरकी पैड़ी
सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना हो, लेकिन धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में इसके अपने मायने होते हैं. इसलिए तो ऐसे मौकों पर लोगों की आस्था देखने को मिलती है. कोरोना काल में भी सूर्य ग्रहण के मौके पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी में अलग ही नजारा देखने को मिला. सूर्य ग्रहण समाप्त होते ही हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने वालों का तांता लगा गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. जबकि, साफ-सफाई के बाद गंगा आरती भी शुरू हुई.
Last Updated : Jun 21, 2020, 7:55 PM IST