राजभवन की देहरी पर बच्चों ने गाए 'फूल देई, छम्मा देई, देणी द्वार, भर भकार, ये देली स बारम्बार नमस्कार... - फूलदेई
देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार से फूलदेई लोकपर्व की शुरुआत हो गई है. जिसके चलते देवभूमि में इन दिनों 'फूल देई, छम्मा देई', जैसे गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. 14 मार्च को चैत्र मास की संक्रांति से शुरू हुआ ये लोकपर्व देवभूमि में अगले कुछ दिनों तक मनाया जाएगा. इसी कड़ी में गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने छोटे बच्चों के साथ इस पर्व को मनाया. इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बच्चों को गुड़ और चावल देकर पर्व की रस्म अदायगी पूरी की और साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.