चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका - परिजनों को इंतजार
चमोली जिले के तपोवन और रैणी गांव में रविवार सुबह जो आपदा आई थी, उसमें देहरादून जिले के कालसी विकासखंड के चार लोग लापता हैं. चारों पंजिया गांव के रहने वाले हैं. लापता लोगों में दो सगे भाई हैं. परिजनों का अभीतक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अनहोनी की आशंका में परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं.