5वीं एनसीसी अकादमी को लेकर खींचतान, शुरू हुआ विरोध - कीर्ति नगर तहसील
5वीं एनसीसी अकादमी को पौड़ी के देवार गांव में बनाने की मंजूरी के मिलने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस पर आक्रोश जताया है. उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.