Holi 2019 : विदेशी मेहमानों ने जमकर खेली होली - विदेशी नागरिकों ने खेली होली
होली के रंग खुशी का ही एहसास नहीं, बल्कि सुख-समृद्धि का संदेश भी देते है. रंगों का यह त्योहार दुनिया में प्रसिद्ध हो रहा है. गुरुवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी होली की धूम देखने को मिली. यहां स्थानीय लोगों के साथ विदेश सैलानी ने भी होली का जमकर लुप्त उठा रहे है. होली के गानों पर विदेशी मेहमानों ने भी जमकर ढुमके लगाए. ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में होली मनाने के लिए 44 देशों के लोग पहुंचे है.