अवैध खनन मामले में पांच डंपर चालक गिरफ्तार, स्टोन क्रशर मालिकों पर भी होगा एक्शन - कोट्द्वार पुलिस
कौड़िया चेक पोस्ट पर देर शाम अवैध खनन मामले में पकड़े गए पांच डंपर चालकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदाम दर्ज कर लिया है. पांचों चालकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी के साथ पुलिस डंपर, स्टोन क्रशरों व स्टॉक मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.