धर्मनगरी के होटल में IPL मैच पर सट्टा लगाते 5 सटोरी गिरफ्तार
धर्मनगरी के होटलों में इन दिनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम जोरों पर है. ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक होटल से सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पास से लाखों रुपए के कीमती मोबाइल, नकदी और सट्टा लगाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला अन्य सामान बरामद हुआ है.