लाखों रुपए का खाना खा गए वन विकास निगम के अधिकारी
उत्तराखंड का वन विकास निगम कभी लाखों के तोहफे बांट देता है, तो कभी खाने पीने में ही पानी की तरह पैसा बहा देता है. हैरत की बात ये है कि इन सब मामलों की जांच रिपोर्ट को भी निगम हजम करने में माहिर हैं. देख ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.