महिला पुलिस की दादागिरी! पहले युवक से कराई पैंट साफ, फिर मारा थप्पड़ - महिला पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हा रही है. वीडियो में महिला एक युवक से सड़क पर अपनी पैंट साफ करते हुए दिखाई दे रही है. पैंट साफ कराने के बाद महिला युवक को थप्पड़ भी मारती है. सड़क पर दादागिरी करने वाली महिला को पुलिसकर्मी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक बाइक पीछे कर रहा था, तभी महिला पुलिसकर्मी की पैंट पर कीचड़ लग गया था.