गांव के पास ही घूम रही आतंक का पर्याय बनी बाघिन - टेड़ा गांव में बाघिन की दस्तक
वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत आने वाले टेड़ा गांव में आतंक का पर्याय बनी घायल बाघिन एक बार फिर दिखाई दी है. इस बार बाघिन गांव के पास ही सड़क पर चहलकदमी करती दिखाई दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन के चेहरे पर काफी गंभीर चोटें भी हैं. ये वीडियो गांव के ही कुछ युवकों ने बनाया है.