कोरोना वॉरियर्स के साथ ETV BHARAT की खास बातचीत
कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना पर जीत हासिल करने वाली चिकित्सकों की टीम बेहद ज्यादा उत्साहित है. दरअसल, प्रदेश में करीब 25 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ करने वाली टीम ने अब तक शत प्रतिशत कामयाबी हासिल की है. ETV भारत पर दून मेडिकल कॉलेज की इसी टीम ने कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया.