सरकारी नौकरी छोड़ मशरूम की खेती कर बनाई पहचान - हल्द्वानी नौकरी छोड़कर शुरू की खेती
हल्द्वानी में एक युवा इंजीनियर ने लाखों की नौकरी छोड़कर मशरूम की खेती शुरू की है. युवा अश्वनी मेहरा हर साल करीब 100 टन मशरूम की उत्पादन कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के 20 से 25 युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.