सेवा समाप्ति का नोटिस मिलने के बाद से रोष में 108 के कर्मचारी - उत्तराखंड सचिवालय
पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की लाइफलाइन कही जाने वाली 108 और खुशियों की सवारी सेवा के कर्मचारी 30 अप्रैल को सेवा समाप्त करने का नोटिस मिलने के बाद से रोष में है. इस फैसले के विरोध में कर्मचारी 24 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है. इसके साथ 108 सेवा से जुड़े करीब 900 कर्मचारी 24 अप्रैल को सचिवालय का घेराव करेंगे और सरकार द्वारा नई टेंडर कंपनी में अपने समायोजन की मांग करेंगे.