हरिद्वार के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड देख सहमे लोग - रिहायशी इलाके में घूसे हाथी
राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाके में अक्सर जगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. भेल क्षेत्र में जहां पहले ही लोग गुलदार की दस्तक से दहशत में है तो वहीं शुक्रवार को हाथियों को आतंक भी देखने को मिला. शुक्रवार को हाथियों का एक झुंड हरिद्वार मातृ सदन के पास के जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया था. हाथियों के झुंड को देखकर लोग डर गए थे.