Uttarakhand Election: BSP ने यूनुस अंसारी को रातों रात बनाया प्रत्याशी तो भड़के हरीश रावत - uttarakhand assembly election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रण अब धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है. हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों में अलग-अलग समीकरण बनते जा रहे हैं. इसमें सबसे रोचक समीकरण हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में बन गया है. बहुजन समाज पार्टी द्वारा रातों रात अपने प्रत्याशी को बदलकर दर्शन शर्मा के स्थान पर यूनुस अंसारी को प्रत्याशी बनाये जाने से चुनाव के समीकरण ही बदल गए हैं. इससे पहले इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था लेकिन अब चतुष्कोणीय होता दिखाई दे रहा है.