श्रीकृष्ण की समुद्री गाय पर संकट, विलुप्ति की कगार पर डुगोंग - देहरादून न्यूज
भगवान श्रीकृष्ण की समुद्री गाय का अस्तित्व कलयुग के इस दौर में संकट से घिर गया हैं. ये कोई कोरी कल्पना नहीं बल्कि धार्मिक मान्यता और वैज्ञानिक रिसर्च से जुड़ा विषय है. डुगोंग नाम से जानी जाने वाली समुद्री गाय पर चिंता बढ़ाती वैज्ञानिक रिसर्च को लेकर ईटीवी भारत की ये स्पेशल रिपोर्ट.