रामनगर में लीची की बंपर पैदावार, देश ही नहीं विदेशों में भी घोल रही मिठास - ramnagar litchi cultivator
इस सीजन रामनगर और कालाढूंगी में लीची की पैदावार बंपर हुई है, जिससे काश्तकारों और कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकारों को लीची की मुंह मांगी कीमत मिल रही है.