देहरादून शहर की वो सड़क जहां जाते ही याद आते हैं भगवान - 8 सालों में चौड़ी नहीं हो पाई चार किमी की सड़क
जहां एक तरफ सड़क सुधार के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं तो वहीं सरकार की नाक के नीचे देहरादून शहर में एक सड़क जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-72 का हिस्सा है. वो पिछले 8 सालों से चौड़ीकरण की राह देख रही है. यही कारण है कि अबतक इस सड़क पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं.