सभी सुविधाओं से लैस हुआ डोईवाला रेलवे स्टेशन, कायाकल्प के बाद दिखने लगा खूबसूरत
डोईवाला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने के बाद खूबसूरत नजर आने लगा है. दशकों से जर्जर हालत और सुविधाओं के अभाव में रहने वाला यह रेलवे स्टेशन अब नए स्वरूप में तैयार हो चुका है. इतना ही नहीं स्टेशन को आवश्यक सुविधाओं से लैस किया गया है. हालांकि, कोरोना काल में ट्रेनों की आवाजाही न होने से स्टेशन में इन दिनों सन्नाटा पसरा हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब देहरादून के ग्रामीण इलाके में आने वाले इस स्टेशन की सूरत बदली हो.