सालों पुराना सपना हुआ पूरा तो विधायक के साथ जमकर थिरके गांव वाले - श्रीनगर न्यूज
गुरुवार को कीर्ति नगर ब्लॉक के डांडा बुडाली गांव के लोगों का सालों पुराना सपना सच हुआ. विधायक विनोद कंडारी ने बुडाली गांव का सड़क की सौगात दी है. जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है. कोटी बैंड-बुडाली डांडा मोटर मार्ग के निर्माणकार्य शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश नजर आये. इस दौरान गांव वाले ढोल-दमौं की ताप पर जमकर थिरके. ग्रामीणों की खुशी को देखते हुए विधायक साहब ने भी उनका साथ दिया.