डर पर भारी पड़ी आस्था, जान हथेली पर रखकर व्यास मेले पहुंचे श्रद्धालु
उत्तराखंड में बारिश ने चारों तरफ कहर बरपा रखा है. हर जगह से भयावह तस्वीर सामने आ रही है. कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं गुंजी में ऋषि व्यास मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं एक वीडियो आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेले में जाने के लिए श्रद्धालुओं को मालपा से नजंग के बीच ऐसे रास्ते से गुजरना पड़ा, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था.