सूर्य ग्रहणः हरकी पैड़ी श्रद्धालुओं से हुआ गुलजार - हरिद्वार न्यूज
सूर्य ग्रहण के सूतक काल खत्म होने के बाद लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही गंगा स्नान कर पूजा पाठ भी की. हालांकि, ग्रहण के कारण हरकी पैड़ी पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन ग्रहण काल खत्म होते ही यहां लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे. कोरोना को देखते हुए घाटों और हरकी पैड़ी पर ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने पर पाबंदी है.