देहरादून: डालनवाला कोतवाली में 'टाइगर' का डंक, 6 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती - उत्तराखंड न्यूज
डालनवाला कोतवाली में 'टाइगर' का डक, 6 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती देहरादून: डेंगू फैलाने वाला टाइगर मच्छर (एडीज एजिप्टी) देहरादून के हर कोने में पल रहा है. ऐसे कोई जगह नहीं है, जहां 'टाइगर' का डंक नहीं पहुंच रहा है. डालनवाला कोतवाली में अचानक टाइगर मच्छर ने कहर बरपा दिया. यहां तैनात 8 पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि हुई है.