वैज्ञानिक की हैंडवाशिंग यूनिट को मुख्यमंत्री ने सराहा, शब्बीर बोले- शुक्रिया ईटीवी भारत - Dehradun Hindi News
देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजधानी देहरादून के वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने नए तरह की हैंडवाशिंग यूनिट तैयार की है, जिसे हाथों से नहीं बल्कि पैरों से इस्तेमाल किया जा सकता है. उनके इस प्रयोग को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से जनता के सामने रखा था. खबर प्रकाशित होने के बाद शब्बीर अहमद को मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के लिये बुलाया गया था.