देहरादून ओएफडी ने भारतीय सेना के लिए बनाई मोनोकुलर नाइट साइट डिवाइस
भारतीय सेना के वीरता और पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया मानती है. आमने-सामने की लड़ाई में भारतीय सेना का विश्व में कोई सानी नहीं है. ऐसे में दून की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसा अनोखा मोनोकुलर डिवाइस बनाया है. जो जवानों के लिए सरहद की निगहबानी और नक्सल प्रभावित इलाकों में काफी मददगार साबित होगा.