दून और मसूरी घूमने आने वालों के लिए रैन बसेरा बनेगा 'आसरा' - देहरादून में पर्यटन स्थल
पर्यटन सीजन में इस बार देहरादून और मसूरी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा रहा है तो वहीं उन्हें रुकने के लिए होटल और लॉज नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पर्यटक या तो वापस जा रहे हैं या फिर सड़कों पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं. पर्यटकों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम देहरादून ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है, जहां यात्री आराम से रात गुजार सकें.