डरा रहा सुकून देने वाला कैंपटी फॉल, देखें वीडियो - कैम्पटी फाल में डरे पर्यटक
पहाड़ों पर बारिश ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. भारी बारिश ने कारण सभी नदी-नाले उफान पर है. पर्यटकों को सुकून देने वाला कैंपटी फाल अब डरा है. मंगलवार दोपहर को अचानक कैम्पटी फाल का जल स्तर बढ़ गया. पानी के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी और पत्थर भी झरने से गिरन लगे. पुलिस ने तत्काल कैम्पटी फाल को खाली कराया और पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा.