बाड़ाहाट के कांजी हाउस की एक तस्वीर ऐसी भी, जिन गायों को छोड़ दिया सड़कों पर आज दे रहीं है दूध - गाय न्यूज
देहरादून नगर निगम के कांजी हाउस की वजह से त्रिवेंद्र सरकार की जो किरकिरी हुई, उस पर नगर पालिका बाड़ाहाट के कांजी हाउस ने मरहम लगाने की काम किया है. यहां कांजी हाउस की एक सुखद तस्वीर देखने को मिली. नगर पालिका बाड़ाहाट के कांजी हाउस में आवारा गोवंश को नया जीवन मिल रहा है. जिन गायों को दूध नहीं देने की वजह से छोड़ दिया जाता था आज वही गाय कांजी हाउस में दूध देने लगी हैं.