त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशानजनक
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी जहां अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बातें कम, काम ज्यादा का नारा देते हुए जश्न मना रही है, तो वहीं, कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और विफल होने का आरोप लगा रही है. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस तीन सालों में सारे विकास कार्य बाधित हो चुके हैं और बीजेपी ने जनता के साथ छलावा किया है.