कांग्रेस के बाद बीजेपी की नाक में भी किया बागियों ने दम, आखिर बागावत करने को क्यों आमादा हैं बागी? - उत्तराखंड कांग्रेस
उत्तराखंड में 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार को हिला देने वाले बागियों ने अब बीजेपी की नाम में दम कर रखा हैं. हालत यह है कि कांग्रेस से आए बागी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को तो बीजेपी बाहर का रास्त तक दिखा चुकी है. वहीं दूसरी ओर विधायक उमेश शर्मा (काऊ) भी फिलहाल अनुशासनहीनता को लेकर जांच के दायरे में हैं. उत्तराखंड की राजनीति के एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि आखिर बागावत करने को क्यों आमादा हैं बागी?